किसी जश्न की तरह नही
न किसी त्रासदी की तरह
जब भी आना
एक चोट बन कर आना
हल्की और गहरी चोट
तुम्हारे चले जाने के बाद
मेरा वादा है तुमसे
मैं तुम्हारे निशान
अपनी इस त्वचा पर
सम्भाल कर रखूंगा
-- आकर्ष
My writings are nothing but what is being schooled to me by my life and its various facets